संजय लीला भंसाली की फिल्म ’पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजपूत समाज के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य में फिल्म ’पद्मावती’ रिलीज नहीं होगी। इसी के साथ उन्होंने पद्मावति को ’राष्ट्रमाता’ कहकर पुकारा।
राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी बात कही।