ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष से बचने के कई उपाय बताए गए हैं और विद्वानों का मत है कि पितृ पक्ष में ये काम प्रत्येक जातक को जरूर करना चाहिए।
पहली रोटी गाय को
पितृ पक्ष में हर दिन सुबह और शाम को जब भी घर पर रोटी बने पहली रोटी गाय को निकालकर अलग कर देना चाहिए। एक रोटी गाय को और एक रोटी कुत्ते को खिलाने से पितृ दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
हर महीने की अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान और पितर देवों के लिए तर्पण, श्राद्ध और धूप-ध्यान करना चाहिए। पितृ पक्ष में यह काम तो जरूर करना चाहिए।
पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध
पितृ पक्ष में हर दिन पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध के साथ जल मिलाकर चढ़ाना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
श्राद्ध पक्ष में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और घर में गीता का पाठ जब तक पितृ पक्ष चल रहें हो नियमित रूप से करना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में पितर किसी ना किसी रूप में इस धरती पर आते हैं। ऐसे में हर दिन, विशेषकर अमावस्या पर कौओं को खाना खिलाने के लिए घर की छत पर भोजन के छोटे-छोटे टुकड़े करके फैला देना चाहिए। इससे पितर देवता प्रसन्न होते हैं।