प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई समुदाय के 15 सदस्यों के एक समूह कैरीकॉम से यहां बुधावार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर अपनी नेताओं की पहली बैठक के तौर पर मुलाकात की। मोदी ने कहा कि भारत और कैरीकॉम अपने संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। कैरीकॉम देश लगभग 1,77,000 वर्ग मील में फैले हैं और 15 देशों में इनकी जनसंख्या लगभग 1.8 करोड़ है।
भारत-कैरीकॉम नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने भारत का बैठक का आग्रह स्वीकार करने के लिए उन देशों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कैरीकॉम देशों की तरह भारत भी गरीबी और जलवायु से संबंधित मुद्दों से लड़ रहा है।