Breaking News

NIA का बड़ा खुलासा, घाटी में आतंक फैलाने के लिए हाफिज सईद से करोड़ों लेते थे अलगाववादी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख और अलगाववादी नेता यासीन मलिक और शब्बीर अहमद शाह समेत 5 बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए इन लोगों को लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद की ओर से फंड मिलता था।

एनआईए अब उक्त अपराधियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के नए कानून के तहत आरोप पत्र दाखिल करेगी। एनआईए ने 214 पेज की रिपोर्ट तैयार की है। सभी अलगाववादियों के आतंक के सरगना हाफिज सईद से कश्मीर में आतंकियों को फंडिंग करने और पत्थरबाजी के लिए पैसा जुटाने के सटीक सबूत हैं। ये खुलासे यासीन मलिक की डिजिटल डायरी से हुए हैं।

आपको बता दें कि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक कश्मीर में एक मुख्य अलगाववादी नेता रहा है और कई बार उसको नजरबंद किया जा चुका है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...