Breaking News

महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में CMS शिक्षकों ने निकाली ‘प्रभात फेरी’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 3000 शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर आज प्रातः 8.00 बजे से विशाल ‘प्रभात फेरी’ निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को पूरे विश्व में प्रवाहित करने का अनूठा प्रयास किया।

प्रभात फेरी गोमती नगर विस्तार स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक निकाली गई।

प्रभात फेरी के संबंध में जानकारी देते हुए CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस विशाल प्रभात फेरी का नेतृत्व सीएमएस संस्थापक डा.जगदीश गांधी व डा. भारती गांधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गांधी किंगडन एवं सीएमएस के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी, रोशन गांधी द्वारा किया गया। इसके साथ ही प्रभात फेरी में सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

श्री शर्मा ने बताया कि गांधी की 150वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। चौधरी उदयभान सिंह, राज्यमंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस भव्य समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। साथ ही विभिन्न में एकता को दर्शाती हुई भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...