Breaking News

भारत-पाक तनाव के बीच 72 सालों में पहली बार भारतीय हिन्दुओं ने की PoK में पूजा

पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) 72 सालों में पहली बार भारतीय हिन्दुओं ने पूजा की। ये पूजा सेव शारदा समिति और पीओके के लोगों मदद से की गई. पी. टी. वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता को हांगकांग से पाकिस्तान के शारदा पीठ के लिए वीजा मिला था।

वेंकटरमन और उनकी पत्नी हांगकांग में रहते हैं और वो वहां से देवी शारदा और स्वामी नंद लाल जी की तस्वीर लेकर पाकिस्तान पहुंचे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बावजूद उन्होने शारदा पीठ में के पास आकर पूजा की।

वेंकटरमन जल्द ही भारत आएंगे। पीओके में इस समय एलओसी पर मार्च बुलाया गया है। वहां के लोगों से वेंकटरमन के परिवार का ख्याल रखने को कहा गया है।

पूजा के बाद उन्होनें देवी की तस्वीरों को पीओके के नागरिकों को सौंप दिया ताकि दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होने के बाद तस्वीरों को शारदा पीठ में स्थापित किया जा सके।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...