Breaking News

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

आजकल आने वाले क्राइम के किस्से सभी को दंग कर रहे हैं ऐसे में जो मुद्दा सामने आया है वह मौलासर का है इस मुद्दे में मौलासर थाना क्षेत्र के सेवा गांव के पास 2 दिन पहले खाई में मिले युवक के मृत शरीर के मुद्दे का पुलिस ने 48 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया इस मुद्दे में युवक की मर्डर के मुद्दे में उसकी पत्नी-प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में लिया है जी दरअसल, ”सेवा गांव में मंगलवार शाम खाई में एक युवक की डेड बॉडी मिली, जिसकी पहचान ललासरी निवासी राजूराम मेघवाल के रूप में की गई ” इस मुद्दे में एएसपी नितेश ने कहा, ”पुलिस के लिए पूरी तरह से यह ब्लाइंड हत्या था, लेकिन तत्काल टीमों का गठन कर मात्र 48 घंटे में ही खुलासा करने में सफल हो गए मृतक की पत्नी, प्रेमी और एक अन्य को अरैस्ट कर लिया ”

वहीं इस मुद्दे में सामने आई समाचार के मुताबिक 8 अक्टूबर की शाम को मौलासर पुलिस को सेवा के भूतपूर्व सरपंच मोहनराम से सूचना मिली थी कि गांव सेवा में नेतड़ों की ढाणी मार्ग पर एक अज्ञात मृत शरीर पड़ा हुआ है, इसके बाद मौलासर थानाधिकारी पांचूराम ने पुलिस अधीक्षक डाक्टर विकास पाठक, अलावा पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य और उप अधीक्षक डीडवाना गणेशाराम चौधरी को सूचना देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे थे वहीं उन्हें जेब से मिले कागजात और मोबाइल के आधार पर पता चला कि युवक कौन है वहीं उस घटना स्थल का रात्रि में ही मुआयना कर मृत शरीर को मौलासर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया ”

वहीं इस मुद्दे में आगे मिली समाचार के अनुसार 9 अक्टूबर को मृत शरीर का तीन चिकित्सकों का बोर्ड का गठन करते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया  उसके बाद में मृतक के भाई ने गले में निशान देखकर फांसी देकर मर्डर करने की संभावना जताते हुए मुद्दा दर्ज करवाया था वहीं इस मुद्दे में अब आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

About News Room lko

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...