आजकल आने वाले क्राइम के किस्से सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह पटियाला का है। इस मुद्दे में मां-बेटी की जोड़ी लोगों से लिफ्ट मांगने के बहाने उन्हें अपना शिकार बनाती थी, व उसके बाद जो होता था वह दंग कर देने वाला था। इस मुद्दे को पंजाब के पटियाला का बताया जा रहा है। इस मुद्दे में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ”मां-बेटी की जोड़ी कार चालकों से लिफ्ट मांगती थी, उसके बाद उन्हें किसी बहाने से अपने घर ले जाती व फिर वहां उसे ब्लैकमेल करती थीं। ”
वहीं इस मुद्दे में पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ”कैसे मां-बेटी का यह गैंग पूरी वारदात को अंजाम देता था। ” पुलिस ने बताया कि, ”पहले यह मां-बेटी किसी कार चालक से लिफ्ट लेती थीं। इसके बाद बातों ही बातों में उसे अपने घर ले जातीं व उसको अपने जाल में फंसाती। इसके बाद लड़की उस ड्राइवर के साथ शारीरिक संबंध बनाती, जिसको उनकी मां रिकॉर्ड करती थी व फिर उस वीडियो के जरिए वह उस ड्राइवर को ब्लैकमेल करती थीं। यह उनका अक्सर का कार्य होता था। ” इस मुद्दे में पुलिस ने कहा, ”बीते 30 सितंबर को पीड़ित युवक को इस इलाके से गुजर रहा था। तभी एक महिला ने लिफ्ट मांगा। घर पहुंचने के बाद महिला ने उसे चाय पीने के लिए अंदर बुलाया। इस दौरान महिला ने पीड़ित युवक की पहचान अपनी बेटी से कराई। कुछ दिनों के बाद फिर दोनों ने उस युवक को अपने घर बुलाया। इस दिन लड़की ने युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाये, जबकि इस पूरी घटना का महिला ने वीडियो बनाया। इसके बाद महिला ने उसे धमकी देना प्रारम्भ किया व युवक के पास जो भी रुपये थे वो लूट लिया। ”
इस मुद्दे में थाना पातड़ां के इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि ”दोनों के बीच 25 हजार पर बात फाइनल हो गई, लेकिन इसके बावजूद मां-बेटी युवक को ब्लैकमेल कर रही थीं। ” इस मुद्दे में पीड़ित युवक ने परेशान होकर थाना पातड़ां में मुद्दे की शिकायत की व पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया है।