Breaking News

जमीनी विवाद में पिता की मौत, बेटा गंभीर

गोरखपुर। महराजगंज के कोल्हुई थाना इलाके के मैनहवा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मदद से घायलो को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया। जहां से बेटे की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कोल्हुई थाना क्षेत्र के

कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा गांव के इंदरजोत में रामवेलास मौर्या एंव रामजतन के बीच गांव के सटे सड़क के पास जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जहां पर रविवार की सुबह रामविलास भूसा निकालने गए थे।
इसी दौरान उनके पट्टीदार रामजतन पहुंचकर कहासुनी करने लगे। जो थोड़ी देर के बाद दोनों के बीच मारपीट में बदल गई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच लाठी और ईंट चलने लगे। जिसमें रामविलास (55) व उनका लड़का रामजीत (30) घायल हो गया।
विवाद की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने रामविलास को मृत घोषित कर दिया और बेटे को गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...