Breaking News

आज हम आपके लिए लेकर आये है सोंठ के लड्डू की विधि

 सर्दियां प्रारम्भ होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं यही वजह है कि गले में खराश  सर्दी जुकाम से कई लोग पीड़ित हैं लेकिन अगर आप सर्दियों में खानपान में थोड़ा सा परिवर्तन करें तो आप सरलता से स्वास्थ्य वर्धक रह सकते हैं सोंठ जोकि अदरक से बनती है की तासीर बहुत ज्यादा गर्म होती है यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में कुछ लोग सोंठ के लड्डू खाना पसंद करते हैं कमर दर्द में भी ये लड्डू का लाभकारी हैं साथ ही प्रेगनेंट स्त्रियों को बेबी होने के बाद सोंठ के लड्डू खिलाए जाते हैं आइए जानते हैं इन्हें किस तरह बनाया जाता है

सोंठ के लड्डू बनाने के लिए सामग्री:
सोंठ पाउडर – 25 ग्राम
गुड़ – 250 ग्राम

सूखा नारियल – 1 कप कद्दूकस किया हुआ
गेहूं का आटा- 3/4 कप
देशी घी – 125 ग्राम

बादाम – 35 ग्राम
गोंद – 50 ग्राम
पिस्ते कतरे हुए – 12

सोंठ के लड्डू रेसिपी:
1. सोंठ के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गोंद को छोटे टुकड़े तोड़ लीजिए पिस्ते को पतला पतला काट लीजिए  बादाम को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लीजिए

2. अब एक कढ़ाई में देसी घी गर्म कर लीजिए अब गोंद के टुकड़े इसमें डालकर भून लीजिए जब गोंड फूल कर बड़ा हो जाए तो इसे एक प्लेट में अलग निकाल लीजिए बाकी बचे हुए घी में आटा डालकर लगातार चमचे से चलाते हुए भून लीजिए जब आटा हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इसे एक सूखी प्लेट में निकाल लीजिए

3. अब कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें  उसमें सोंठ पाउडर डालकर 1 से डेढ़ मिनट तक भूनें अब इसे आटे वाली प्लेट में ही निकाल लीजिए जब गोंद ठंडा हो जाए तो उसे प्लेट में ही हाथ से दबा कर चूरा कर लीजिए

इसे भी पढ़ेंः 

4. अब कढ़ाई को धीमी आंच पर चढ़ाएं  इसमें टूटा हुआ गुड़ डालें जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए तो आंच बंद कर दीजिए इस गुड़ में आटा, सोंठ,गोंद, बादाम पाउडर, नारियल  पिस्ते डालकर चमचे से अच्छी तरह मिला लें कढ़ाई को गैस से उतार कर नीचे रख लीजिए जब यह मिलावट हल्का ठंडा हो तब हथेली में थोड़ा सा पानी लगाकर लड्डू बांध लीजिए

इसे भी पढ़ेंः रेसिपी: 

5. लीजिए तैयार हैं आपके सोंठ के लड्डू इन लड्डुओं को थोड़ी देर हवा में बाहर ही रहने दें ताकि ये थोड़े अच्छे से बंध जाएं इसके बाद इसे एक कंटेनर में भरकर रख लीजिए सर्दियों भर आप इस लड्डू का लुत्फ उठा सकते हैं

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...