Breaking News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण आज शेयर मार्किट रहेगा बंद

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते आज सोमवार को शेयर, मुद्रा  डेरिवेटिव मार्केट बंद रहेंगे. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में तेजी नजर आई. सेंसेक्स 246.32 अंकों की  बढ़त के साथ 39,298.38  निफ्टी 75.50 अंकों की तेजी के साथ 11,661.85 के स्तर पर बंद हुआ.


सितंबर तिमाही में कंपनियों के सकारात्मक नतीजों  आउटलुक से निवेशकों का मार्केट पर भरोसा वापस लौटा है. आंकड़ों के अनुसार मई के बाद पिछला हफ्ते सबसे अच्छा रहा है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 का बाजार कैप बीते हफ्ते में 1.47 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. सेंसेक्स में लगातार छह दिन बढ़त रही, मई के बाद यह पहला मौका है जब लगातार छह दिन सेंसेक्स फायदे में रहा.

कंपनी पिछले सप्ताह बाजार कैप में इजाफा (रुपए करोड़) मौजूदा बाजार कैप (रुपए करोड़)
रिलांयस इंडस्ट्रीज 39,876.44 8,97,179.47
टीसीएस 26,379.27 7,71,996.87
हिंदुस्तान यूनीलीवर 21,962.02 4,55,952.72
एचडीएफसी बैंक 16,767.89 6,72,466.30
एचडीएफसी 14,728.66 3,61,801.97
एसबीआई 13,521.15 2,40,652.15
आईसीआईसीआई बैंक 6,046.16 2,82,783.39
कोटक महिंद्रा बैंक 5,223.93 3,08,555.52
आईटीसी 2,948.75 3,02,861.98

यूरोपियन यूनियन  ब्रिटेन के बीच ब्रेग्जिट डील की खबरों के कारण शुक्रवार को भी मार्केट में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिली. विशेषज्ञों का बोलना है कि आने वाले समय में सेंटीमेंट सकारात्मक बने रहेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज  टीसीएस के बाजार कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई. इन्फोसिस को छोड़ बाकी नौ कंपनियों का बाजार कैप शुक्रवार को खत्म हफ्ते में बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार कैप सबसे ज्यादा 39,876.44 करोड़ रुपए उछलकर 8,97,179.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस पहले पायदान पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारत यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक  एसबीआई का नंबर रहा.

 

About Samar Saleel

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...