Breaking News

पुलिस प्रताड़ना से तंग पेन्टर ने पूर्व CM अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ। जनपद कुशीनगर के जगदीशपुर गांव निवासी पेन्टर नवरंग ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर स्थानीय पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाने और परिवार का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की।

पेन्टर नवरंग जगदीशपुर चौराहे पर नवरंग पेन्टर के नाम से एक दुकान चलाते है। उनका एक पड़ोसी से विवाद हुआ। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2019 को उन्हें गिरफ्तार कर पहले हवालात में पिटाई की और फिर एक झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया।

स्थानीय जनता ने जब इसका विरोध किया तो नवरंग की पत्नी चंद्रकला सहित 10 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने अभी भी 150 लोगों पर केस दर्ज कर रखा है और लोगों को धमकाया जा रहा है। पेन्टर नवरंग ने अखिलेश यादव से अपील की है कि ‘‘वो गरीबों की आवाज बनकर दिल्ली तक बात पहुंचाएं।

About Samar Saleel

Check Also

‘आम आदमी की पहचान है साइकिल…’ नामांकन से पहले बोले अजय राय, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

वाराणसी:  वाराणसी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ...