Xiaomi ने पिछले दिनों ही भारतीय मार्केट में दो नए Smart Phone Redmi Note 8 व Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया था. वहीं अब चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज के तहत एक नए Smart Phone पर कार्य कर रही है जिसे Redmi Note 8T नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है. आधिकारिक तौर पर इस फोन के नाम और विशेषता से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन लीक्स के जरिए फोन के डिजाइन व विशेषता की जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार इसका डिजाइन Redmi Note 8 की तुलना में बहुत ज्यादा अलग होगा.
Twitter पर टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने फोन का डिजाइन शेयर किया है जिसमें इसका स्पष्ट तौर पर इसका बैक पैनल देखा जा सकता है. फोन को ब्लैक, व्हाइट व ब्लू तीन कलर वेरिएंट में दिखाया गया है. सामने आए डिजाइन के अनुसार Redmi Note 8T में Redmi Note 8 की तरह ही क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन Redmi Note 8T में वर्टिकल क्वाड कैमरा सेटअप उपस्थित है व बैक पैनल में बिल्कुल सेंटर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जबकि Redmi Note 8 में सेंटर में वर्टिकल डिजाइन का कैमरा सेटअप उपस्थित है.
वहीं लीक्स के अनुसार Redmi Note 8T को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त फोन में NFC सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी. हालांकि फोन के अन्य विशेषता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही दस्तक दे सकता है.
भारत में पिछले दिनों लॉन्च किए गए Redmi Note 8 Pro व Redmi Note 8 की मूल्य प नजर डालें तो Redmi Note 8 Pro को हिंदुस्तान में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य Rs 14,999 व 6GB रैम + 128GB मॉडल की मूल्य Rs 17,999 है. वहीं 8GB रैम + 128GB मॉडल की मूल्य भी Rs 17,999 है. वहीं हिंदुस्तान में Redmi Note 8 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB + 64GB मॉडल की मूल्य Rs 9,999 व 6GB + 128GB मॉडल की मूल्य Rs 12,999 है.