Breaking News

पीएमसी बैंक से नकद निकासी पर पाबंदी हटाने को लेकर सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) से नकद निकासी पर लगी पाबंदी को हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार  भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस जारी किया. चीफ जस्टिस डीएन पटेल  जस्टिस सी हरिशंकर की पीठ ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय, दिल्ली सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक  पीएमसी बैंक को याचिका पर रुख स्पष्ट करने को बोला है.

याचिका में ग्राहकों के बैंक में जमा पैसे के लिए 100 प्रतिशत बीमा कवर की मांग की गई है. 4,355 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर पाबंदियां लगा दी थीं. भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले, तरलता संकट को ध्यान में रखते हुए राशि निकालने की सीमा 1,000 रुपये कर दी थी.

इसे बाद में बढ़ा कर 40,000 रुपये (छह महीने के भीतर) कर दिया, जिससे ग्राहक तनाव में हैं. याचिका बेजोन कुमार मिसरा ने दायर की है. पहले उन्होंने याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की थी लेकिन पिछले महीने इस पर सुनवाई से मना किए जाने के बाद उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत; सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा, निफ्टी 26050 के पास

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की धीमी लेकिन हरे निशान पर शुरुआत हुई। ...