अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफ़िस पर एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसके इर्द-गिर्द भी नहीं हैं बॉलीवुड के तीनों ख़ान. यह रिकॉर्ड है एक ही वर्ष में रिलीज़ हुई फ़िल्मों के नेट कलेक्शंस का जोड़. अक्षय कुमार ऐसे एक्टर बन गये हैं, जिनकी एक ही वर्ष में आयी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे अधिक कलेक्शन किया है.
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार, 2019 में अक्षय की चार फ़िल्में आयीं- केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 व गुड न्यूज़. इन चारों फ़िल्मों का नेट बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन लगभग 719 करोड़ रहा. गुड न्यूज़ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. इसलिए इस आंकड़े में अभी बढ़ोत्तरी होगी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी फ़िल्मों ने 542 करोड़ का कलेक्शन किया. रणवीर ने यह उपलब्धि 2018 में हासिल की थी, जब उनकी पद्मावत व सिम्बा रिलीज़ हुई थीं.
लिस्ट में तीसरा जगह सलमान ख़ान का है. 2015 में सलमान ख़ान की फ़िल्मों ने सबसे अधिक 530 करोड़ का कलेक्शन किया था. सलमान की बजरंगी भाईजान व प्रेम रतन धन पायो 2015 में आयी थीं. चौथे जगह पर प्रभास हैं, जिनकी 2017 में आयी फ़िल्म बाहुबली- द कन्क्लूज़न ने 510 करोड़ से अधिक बटोरे थे.
2019 में वॉर व सुपर 30 ने रितिक रोशन को इस लिस्ट में पांचवें जगह पर पहुंचा दिया है. इन दोनों फ़िल्मों ने 464 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया है. छठे जगह पर रितेश देशमुख आ गये हैं, जिनकी 3 फ़िल्में 2019 में आयीं व तीनों ने 396 करोड़ से अधिक बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये.
2018 में आयी संजू ने रणबीर कपूर को इस लिस्ट में 9वें जगह पर पहुंचाया है. संजू ने 342 करोड़ से अधिक बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये थे. दसवें जगह पर शाहिद कपूर हैं, लेकिन शाहिद की यह स्थिति 2018 में आयी फ़िल्मों पद्मावत व बत्ती गुल मीटर चालू के लिए है, जिन्होंने 339 करोड़ से अधिक जमा किये थे. हालांकि 2019 में आयी शाहिद की कबीर सिंह बीते वर्ष की दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फ़िल्म है, जिसने 278 करोड़ का कलेक्शन किया था.