Breaking News

आखिर क्यों विधवा महिला ने अपने प्रेमी की तस्वीर से शादी करने का किया फैसला?

अलीगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां एक विधवा महिला ने अपने प्रेमी की तस्वीर से शादी करने का फैसला किया है। अतरौली कस्बे के ब्राह्मणपुरी निवासी कविता वर्मा (37) ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं।


बीमारी की वजह से पति की 2017 में मौत हो गई थी। पति की मौत के अढ़ाई महीने बाद मोहल्ले में रहने वाले उसके प्रेमी सौरभ वर्मा (26) की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

कविता ने कहा कि उसने और सौरभ ने जीवनभर साथ रहने की कसम खाई थी इसलिए उसने अपने प्रेमी की इच्छा को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया। कविता 8 नवम्बर को एक मंदिर में प्रेमी की फोटो के साथ सात फेरे लेगी।

About News Room lko

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...