Breaking News

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

बिधूना/औरैया। कस्बा के दिबियापुर रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन घायल युवक को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला लोहामंडी निवासी अवधेश गुप्ता का पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ मोनू गुप्ता (24 वर्ष) दुकान से तगादे के लिए बाइक से बाजार निकला था। तगादा करके वह अपने मित्र जय गुप्ता के साथ वापस आ रहा था। उसकी बाइक दिबियापुर रोड़ पर डाक्टर गुरू गुप्ता के आवास के सामने पहुंची थी कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

ट्रैक्टर की टक्कर से कृष्ण गोपाल बाइक सहित वहीं सड़क पर जा गिर गया जबकि उसका दोस्त बाइक से उछलकर सड़क से दूर जा गिरा। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क पर गिरे कृष्ण गोपाल के ऊपर से चढ़ते हुए निकल गया। जिससे कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं चालक युवक के ऊपर से निकालते हुए ट्रैक्टर भगा ले गया।

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। साथ ही तत्काल इलाज के लिए घायल युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचे। जहां पर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

👉  दो आरोपियों के किले ढहाए गए, भाजपा के पूर्व विधायक समेत 14 की संपत्तियों की हो रही जांच

परिजन कृष्ण गोपाल को लेकर कानपुर जा रहे रास्ते में युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन युवक के शव को लेकर वापस बिधूना लौट आये। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद नदी पुल के पास स्थित घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

मृतक युवक के भाई हनू गुप्ता ने बताया कि मेरा छोटा भाई दुकान का तगादा करके वापस आ रहा था। तभी ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक ट्रैक्टर को भाई के ऊपर से चढ़ाते हुऐ भाग गया।

👉  जिस पत्नी को पढ़ाया लिखाया, नर्स बनते ही हुई बेवफा… दूसरे से चला चक्कर; अब पति के साथ रहने को तैयार नहीं

कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालाक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

ढह गई भाजपा के भ्रष्टाचार के पिलर पर खड़ी पानी टंकी- अजय राय

लखनऊ। रविवार शाम जनपद मथुरा में एक सिर्फ तीन वर्ष पुरानी पानी की टंकी भरभरा ...