जब आपको पहली बार डेट पर जाना होता है तो यकीनन मन में एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है. मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि न जाने सामने वाला व्यक्ति कैसा होगा, उससे कैसी बातचीत होगी. इतना ही नहीं, डेट पर जाने के लिए आप कई तरह की तैयारी भी करते होंगे लेकिन हर तरह की तैयारी करने के बाद भी आपकी डेट वैसी न हो, जैसा आपने सोचा था, तो यकीनन आप निराश होंगे.दरअसल, आप कितनी भी अच्छी ड्रेस पहन लें या फिर कितने भी स्मार्टली तरीके से तैयार हो जाएं, लेकिन एक अच्छी डेट के लिए सिर्फ आउटफिट का ही अच्छा होना जरूरी नहीं है, बल्कि आप आपस में बातचीत किस तरह से करते हैं, यह काफी मायने रखता है. कई बार हम डेट के दौरान ऐसी कई बातें करने लग जाते हैं, जो करना हमें भले ही अच्छा लगे, लेकिन वही बातें सामने वाले के लिए बोरिंग हो सकती हैं. खासतौर से, जब सामने वाला व्यक्ति आपको अच्छी तरह न जानता हो, तब कुछ बातें करने से बचना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि कुछ खास बातों के बारे में जिन्हें आपको डेट पर नहीं करनी चाहिए.
अनजान लोगों के बारे में न करें बात कई बार ऐसा होता है कि जब हम डेट पर जाते हैं तो अपने पार्टनर से ऐसे लोगों के बारे में बातें करने लगते हैं, जिन्हें हम अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन सामने वाले व्यक्ति को उसके बारे में कुछ नहीं पता होता. दरअसल आपके दोस्त या ऑफिस का ग्रुप या अन्य कोई व्यक्ति, जो आपके सर्कल में हो, लेकिन आपका पार्टनर उसे न जानता हो ऐसे व्यक्ति के बारे में बोलने से पहले सोच लें.