Breaking News

वोडाफोन लेकर आया ये नया प्लेन, हर दिन मिलेगा इतना डेटा

वोडाफोन (Vodafone) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आया है, जिसमें उपभोक्ता को 3GB डेटा हर दिन दिया जाएगा

कंपनी के इस प्लान की मूल्य 569 रुपये है, जिसकी वैधता 84 दिनो (लगभग 3 महीने) की है Vodafone के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स 84 दिनों की वैलिडिटी, 3 जीबी डेली डेटा के अतिरिक्त कई  बेनिफिट भी मिलेंगे आइए जानते हैं पूरा ऑफर

प्लान में कुल 252GB डेटा
569 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है हर दिन 3GB के हिसाब से इसमें कुल 252GB डेटा दिया जाएगा साथ ही इसमें यूज़र्स को Vodafone Play की भी सुविधा दी जा रही है, जिसे डाउनलोड करके यूज़र्स लाइव टीवी चैनल्स के साथ-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट भी देख सकते हैं

ऐसा ही है Airtel का 558 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन का ये नया प्लान एयरटेल के 558 रुपये के प्लान की तरह ही है इसमें भी यूज़र को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग  हर दिन 100SMS की सुविधा दी जाती है एयरटेल के इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है

भारत संचार निगम लिमिटेड भी दे रहा है हर दिन 3GB डेटा

BSNL ने हाल ही में 997 रुपये का प्लान पेश किया है इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 3 GB डेटा दिया जा रहा है साथ ही इसमें हर रोज़ 100 एसएमएस की सुविधा भी उपस्थित है एयरटेल  वोडाफोन के मुकाबले इस प्लान की मूल्य थोड़ी ज़्यादा है, तो उस हिसाब से BSNL की वैधता भी ज़यादा दिनों के लिए है इस प्लान की वैधता 180 दिन की रखी गई है जानकारी के लिए बता दें कि वैसे कंपनी ने इस प्लान को केरल सर्किल में ही लागू किया है

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...