लखनऊ। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला रामलला के पक्ष में आने के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हेलीकॉप्टर से निगरानी कर रहे हैं। अयोध्या में समूचे मेला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया गया।
कमिश्नर मनोज मिश्र, आईजी संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने अयोध्या एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर से कार्तिक पूर्णिमा स्नान का निरीक्षण किया जाता रहा। सरयू घाट के साथ समूची राम नगरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं।