Breaking News

शौक ही नहीं तलाक भी महंगा , 400 करोड़ का तलाक!

मुंबई. आप ने मंहगी गाड़ियां,मंहगी शादियां और महंगे-महंगे शौक तो देखे ही होगें लेकिन क्‍या आप ने कभी महंगे तलाक के बारे में सुना या उसे देखा हैं। अगर नही तो हम आपको रुपहले पर्दे से जुड़े कुछ तलाक के बारे में रोचक जानकारियां देने जा रहे हैं। वैसे तो बॉलीवुड कलाकरों के शौक तो बहुत सारे होते है लेकिन इनके तलाक भी कुछ कम महंगे नही होते हैं। ऐसे ही एक कलाकार ऋतिक का सुजैन से तलाक काफी महंगा बताया जा रहा है। लेकिन यह कितना सच है इसमें थोड़ा संशय है,फ़िल्मी दुनिया के कलाकारों के तलाकों की लिस्ट भी कुछ काम नहीं है। ऋतिक सुजैन की तरह ही कुछ अन्य कलाकारों के तलाक की बानगी कुछ इस तरह से है।

अभिनेता ऋतिक रौशन और सुजैन ने वर्ष 2000 में शादी की थी, लेकिन साल 2013 में इनकी अनबन दुनिया के सामने आ गई थी। सुनने में आया कि सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के लिए 400 करोड़ रुपये की एलीमनी अमाउंट की मांग की थी।

सैफ अली खान-अमृता सिंह :
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी। ये दोनों वर्ष 2004 में एक दूसरे से अलग हो गए। खबर यह आयी कि अमृता ने उस समय करीब 5 करोड़ रुपये की एलीमनी अमाउंट ली थी। इकसे साथ ही सैफ को अपनी संपत्‍ति भी आधी बांटनी पड़ी थी
आमिर खान-रीना दत्ता :
अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक भी काफी महंगा बताया जाता है। हालांकि इसका कोई खुलासा नही हुआ। आमिर खान ने रीना दत्ता से वर्ष 1986 में घरवालों की मर्जी के बगैर शादी की थी और वर्ष 2002 में ये लोग अलग हो गए।
संजय दत्त-रिया पिल्लै :
संजय दत्त और रिया पिल्लै का रिश्‍ता भी इस सूची में शामिल है। इनकी शादी 1998 में हुई थी और 2005 में इनका तलाक हो गया। कहा जाता है कि रिया ने अलग होने के लिए 8 करोड़ रुपये की एलीमनी अमाउंट ली थी।

रिया पिल्लै-लिएंडर पेस:
रिया पिल्लै और लिएंडर पेस भी इस सूची में शामिल है। कहा जाता है कि रिया ने लिएंडर से अलग होने के लिए 4 लाख रुपए एलीमनी अमाउंट की कीमत मांगी थी।

आदित्य चोपड़ा और पायल :
फिल्‍म मेकर आदित्य चोपड़ा और पायल ने 2001 में शादी की थी। वर्ष 2009 में दोनों अलग हो गए। पायल को आदित्‍य ने कितनी एलीमनी दी है इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।
प्रभु देवा-रामलथ :
एक्टर,डायरेक्टर,डांसर और कोरियोग्राफर प्रभू देवा भी इस सूची में शामिल है। इनकी शादी 1995 में रामलथ के साथ हुई थी। वर्ष 2011 में दोनों में तलाक हो गया। इन्‍होंने 20-25 करोड़ रुपये की एलीमनी अमाउंट दी थी।

करिश्मा कपूर-संजय कपूर :
अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर का तलाक भी काफी महंगा बताया जाता है। शादी 2003 में और दोनों के बीच तलाक वर्ष 2014 में हुआ। एलीमनी अमाउंट के तौर पर करिश्‍मा ने 7 करोड़ रुपये लिए थ्‍ो।
रनवीर शोरे-कोंकणा सेन :
वर्ष 2010 में दोनों शादी करने के बाद 2015 में अलग हो गए। कोंकणा ने रनवीर से कितनी रकम ली यह तो स्‍पष्‍ट नहीं है, लेकिन चर्चा थी कि तलाक लेने के एवज में रनवीर को खासी रकम भरनी पड़ी थी।

अनुराग कश्‍यप-कल्‍कि कोचलिन :
दोनों ने वर्ष 2011 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्‍ता भी ज्‍यादा दिनों तक नहीं चला। अनुराग और कल्‍कि कोचलिन का वर्ष 2013 में तलाक हो गया। अनुराग को भी बड़ी रकम एलीमनी अमाउंट के तौर पर भरनी पड़ी थी।

About Samar Saleel

Check Also

शादी के बाद कॉकटेल इवेंट में दिखा शोभिता का हॉट अंदाज, गाउन की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

नई नवेली दुल्हन और लंबे समय से फैशन ट्रेंडसेटर रहीं शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) ने ...