Breaking News

विद्युत विभाग ने खोद दी सड़के

लालगंज (रायबरेली)। लापरवाह विद्युत विभाग ने कस्बे के घोसियाना मोहल्ला में महीनों पहले पोल लगवाने के लिए गढ्ढे खुदवा कर डाल दिया । जिसमे आज तक पोल लगवाने की सुध नही ली । ये गढ्ढे राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय के पुराने मकान, आर्य समाज मंदिर , मुस्ताक अहमद के घर के पास, काशी धर्मशाला के पास गढढे है । खोदे गए बडे बडे गढ्ढो से सडक पर आवागमन मे खासा दिक्कत होती है । मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि राघवेंद्र सूर्यवंशी कहते हैं कि बारिस मे बरसे पानी से वो गढ्ढे रात को सडक भर जाते हैं जिससे सडक धसने की संका बनी हुई है । खास आसपास के बच्चों के लिए सबसे बडी दिक्कत है । पता नही विभाग किस बडी अनहोनी का इन्तजार कर रहा है । उन्होने बताया कि मैने कई बार ठेकेदार से निवेदन किया लेकिन अभी तक कुछ नही हो सका । सूर्यवंशी ने प्रशासन से जल्द इस पर काम करवाने की मांग की है ।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह


About Samar Saleel

Check Also

नगर निगम ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 0.294 हेक्टेयर बेशकीमती सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान ...