लालगंज (रायबरेली)। लापरवाह विद्युत विभाग ने कस्बे के घोसियाना मोहल्ला में महीनों पहले पोल लगवाने के लिए गढ्ढे खुदवा कर डाल दिया । जिसमे आज तक पोल लगवाने की सुध नही ली । ये गढ्ढे राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय के पुराने मकान, आर्य समाज मंदिर , मुस्ताक अहमद के घर के पास, काशी धर्मशाला के पास गढढे है । खोदे गए बडे बडे गढ्ढो से सडक पर आवागमन मे खासा दिक्कत होती है । मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि राघवेंद्र सूर्यवंशी कहते हैं कि बारिस मे बरसे पानी से वो गढ्ढे रात को सडक भर जाते हैं जिससे सडक धसने की संका बनी हुई है । खास आसपास के बच्चों के लिए सबसे बडी दिक्कत है । पता नही विभाग किस बडी अनहोनी का इन्तजार कर रहा है । उन्होने बताया कि मैने कई बार ठेकेदार से निवेदन किया लेकिन अभी तक कुछ नही हो सका । सूर्यवंशी ने प्रशासन से जल्द इस पर काम करवाने की मांग की है ।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह
Tags Ghosiyana Mohalla lalganj Rae Bareli Raghavendra Suryavanshi State Girls Higher Secondary Vighalaya
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...