Breaking News

ममता बनर्जी के बदले सुर, भाजपा पर वार करने वाली दीदी ने ओवैसी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। माना जा रहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार ‘अल्पसंख्यक कट्टरता’ का जिक्र किया है और लोगों को इसके खिलाफ सचेत किया है।

अक्सर भाजपा पर निशाना साधने वालीं ममता ने इस बार इशारों-इशारों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एमआईएम) को आड़े हाथों लिया।

ममता बनर्जी ने कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कहा, ‘मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी मौजूद हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है।आप लोग इन पर ध्यान मत दीजिए।’

ओवैसी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने कहा कि कुछ नेता लोगों में बंटवारा पैदा कर रहे हैं, उनकी एक पार्टी है जो इसको बढ़ावा दे रही है। ये लोग हैदराबाद से आते हैं और इस इलाके में रैलियां कर रहे हैं। ममता ने कहा कि इस तरह के लोग अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन आप इनकी बातों में ना आएं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...