Breaking News

पूर्वांचल में गंगा का उफान जारी

वाराणसी । लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते गंगा के जल स्तर में तेजी से उफान देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
वाराणसी में गंगा 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं। गंगा में पानी बढ़ने से मान मंदिर घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। अब यहां के 84 घाटों से संपर्क भंग होने का खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी भी खतरे के निशान से गंगा का जलस्तर लगभग 8 मीटर नीचे है , लेकिन आने वाले दिनों में इस बिंदु को भी गंगा का जलस्तर पार कर सकता है । केंद्रीय जल आयोग ने जानकारी दी है कि 3 दिन तक गंगा में उफान बना रहेगा । इलाहाबाद में घटाव शुरू होते ही वाराणसी में गंगा घटेंगी। लेकिन फिर से जलस्तर ऊपर जा सकता हैं। पहाड़ी नदियों का पानी ज्यों-ज्यों गंगा में बढ़ेगा गंगा में उफान बना रहेगा।
रिपोर्ट: जमील अहमद

 

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...