समर सलिल/कानपुर। (योगेश अग्निहोत्री) कानपुर से बोल रहे है अन्नू अवस्थी के नाम से मसूर कानपूर के कॉमेडी के सरताज बहुत जल्द मशहूर टीवी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर एक्टिंग करते नजर आएंगे। कानपुर के अन्नू अवस्थी इसमें अंगूरी भाभी के ममिया ससुर और तिवारी जी के मामा के रोल में दिखेंगे। इस अवसर को लेकर अन्नू अवस्थी खासा उत्साहित हैं।
उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए मुंबई के लिए रवाना हो रहे । करीब तीन-चार दिन की शूटिंग है, जिसमें वे कनपुरिया अंदाज में नजर आएंगे। अन्नू ने बताया कि कई महीनों से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही थी, जो अब जाकर फाइनल हुई है।
बता दे अन्नू अवस्थी ने कनपुरिया अंदाज में शौकिया अपने ऑडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। ये ऑडियो इतना वायरल हुए अन्नू कानपुर की पहचान बन गए। इसके बाद अन्नू कई लाइव परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं। इसी कनपुरिया अंदाज से अन्नू अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कराएंगे। उन्होंने बताया कि सीरियल के क्रू मेंबर्स ने स्टोरी लाइन तैयार कर दी है, जिसे वे कनपुरिया स्टाइल में बोलेंगे।