Breaking News

बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में चोटिल हुए साहा, दाहिने हाथ की ऊंगली का कराया आपरेशन

भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा के दाहिने हाथ की ऊंगली में बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दौरान फ्रेक्चर हुआ था जिसका आपरेशन कराया गया है। इस 35 वर्षीय क्रिकेटर का मंगलवार को मुंबई में ऑपरेशन हुआ। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हाथ और कलाई के विशेषज्ञ से सलाह ली। उन्हें आपरेशन के लिए कहा गया। मुंबई में मंगलवार को उनका सफल आपरेशन हुआ। अब वह जल्दी ही बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कराएंगे।’

साहा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसी ही चोट लगी थी लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो गए थे। आईपीएल 2018 के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी जिसका उन्हें इंग्लैंड में ऑपरेशन कराना पड़ा था। साहा की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत टीम में आ गए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में साहा को तरजीह मिली। साहा ने दिन रात के टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 100 शिकार पूरे किए।

About News Room lko

Check Also

IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया

  IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों ...