शिवसेना प्रमुख उद्धव (Udhav Thackeray) आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दादर के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज करीब 25 साल बाद शिवसेना का कोई नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है. मुंबई में अपनी सियासी हनक रखने वाली शिवसेना के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. पूरे शहर भर में शिवसैनिकों ने अपने नेता के ताजपोशी की तैयारी की है. शहर की सड़कों पर हर तरफ उद्धव ठाकरे की होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं. पार्टी ने शपथ ग्रहण के लिए ग्रैंड तैयारी की है.
जानकारी के मुताबिक समारोह में 35 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिसमें 400 से ज्यादा किसानों को भी आमंत्रित किया गया है.
एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने कहा, ”कैबिनेट का बंटवारा आने वाले कुछ दिनों में होगा. फिलहाल आज 6 नेता शपथ लेंगे. तीनों पार्टियों से 2-2 नेता शपथ ग्रहण करेंगे