Breaking News

दिल्ली में चार सफाई कर्मचारियों की मौत

दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि पांच लोग इलाके में एक घर में टैंक के सफाई करने के लिए नीचे उतरे लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं निकले। बाद में सुबह 10 बजे के करीब घंटे भर के अभियान के बाद उन्हें दमकल विभाग के कर्मियों ने अचेत हालत में खींच कर निकाला।
संदेह है कि टैंक के भीतर वे सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गये। तीन लोगों को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जबकि दो को एम्स के ट्रामा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। मृत चार कामगारों की पहचान स्वर्ण सिंह (45), दीपू (28), अनिल (23) और बलविंदर (32) के तौर पर हुयी है। स्वर्ण सिंह के पुत्र जसपाल सिंह का उपचार अभी फोर्टिस में चल रहा है। सभी पांचों कामगार छत्तरपुर में अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले हैं

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...