रश्मि देसाई इन दिनों बिग बॉस 13 में धमाल मचा रही हैं । दर्शक उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. घर में रश्मि की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कभी नोक-झोक तो कभी प्यार देखने को मिल रहा है । बीते दिनों रश्मि व सिद्धार्थ का एक रोमांटिक वीडियो शूट हुआ था । रश्मि गेम में बहुत ज्यादा अच्छा खेल रही हैं. रश्मि ने वर्ष 2012 में अपने कोएक्टर नंदिश संधु से विवाह की थी । नंदिश व रश्मि ने टीवी शो ‘उतरन’ में साथ कार्य किया था । इसी सीरियल के दौरान दोनों को प्यार हुआ फिर विवाह कर ली । विवाह के एक वर्ष बाद ही दोनों में अनबन की खबरें आने लगीं व 4 वर्ष में ही ये विवाह टूट गई .
मीडिया में भी दोनों के तलाक की खूब चर्चा हुई थी । रश्मि ने तलाक के लिए नंदिश की कई लड़कियों के साथ दोस्ती को इस तलाक का जिम्मेदार ठहराया था । जबकि नंदिश, रश्मि के आवश्यकता से ज्यादा संवदेशनशील होने की वजह से परेशान थे । एक लड़की के साथ नंदिश की कुछ फोटोज़ उस समय वायरल हो गई थीं व इसके बाद से ही दोनों का तलाक तय माना जा रहा था । इसके अतिरिक्त इस मुद्दे में रश्मि ने बोला था, ‘तलाक की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है. हमने इस संबंध को बचाने की पूरी प्रयास की लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया. अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए, इसलिए हमने तलाक लेने का निर्णय किया है .‘
बॉलीवुड विवाह डॉट कॉम पर छपी रिपोर्ट के अनुसार , रश्मि ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए बोला था, ‘जो भी बातें सामने आईं वो सिर्फ नंदिश के पक्ष में ही थीं । मैंने बहुत ज्यादा समय तक खुद को रोककर रखा । मुझे लगता था कि मुझे किसी को सफाई देने की आवश्यकता नहीं है । परन्तु अब मैं कहना चाहती हूं । मैंने कभी अपने मन से घर छोड़ने की प्रयास नहीं की । मुझे हमेशा घर से निकाला जाता था.‘ ‘अगर वो इस संबंध को अपना 100 प्रतिशत देता तो कुछ भी बेकार ना होता । मुझे कभी उसकी किसी फीमेल दोस्त से परेशानी नहीं हुई । मैंने कभी उस पर संदेह नहीं किया । मैं अपने कार्य व ट्रैवल में ही बहुत व्यस्त रहती थी । मुझे नहीं पता कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं । वो कर भी रहा है तो एंज्वॉय करे । मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं .‘ ‘मुझे इस संबंध में बहुत प्रताड़ना मिली । मैं उसके साथ 3 वर्ष से ज्यादा नहीं रही. मैं चाहूं तो उसके बारे में बहुत कुछ बता सकती हूं. लेकिन जो मुझे समझ सकते हैं वो समझ जाएंगे । मैं इस संबंध में बिल्कुल खुश नहीं थी । मेरे घरवाले भी परेशान थे । लेकिन उन्होंने मेरे निर्णय में मेरा साथ दिया .‘