Breaking News

उन्नाव रेप: जिंदगी की जंग हार गई बहादुर बेटी, दरिंदों ने जिंदा जलाने का किया था प्रयास

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप के बाद दरिंदों द्वारा जिंदा जलाई गई पीड़िता ने शुक्रवार की रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है. उन्नाव से भी हैदराबाद गैंगरेप जैसा घृणित मामला सामने आने से हड़कंप मच गया था.

एक साल पहले यहां एक युवती का पहले रेप किया गया, बाद में उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. मामले में जलाने वाले पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अपने केस के सिलसिले में पीड़िता रायबरेली जा रही थी. जब वह सुबह चार बजे घर से निकलने के बाद गांव के बाहर पहुंची तो खेत में कुछ लोगों ने युवती को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इससे युवती 90 प्रतिशत जल चुकी थी.

पीड़िता की मौत के बाद उसके पिता ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मौत की सूचना उन्होंने नहीं दी. उन्होंने बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए. जिस तरह हैदराबाद कांड के आरोपियों को मारा गया.

पीड़िता के पिता ने कहा कि दरिदों को फांसी के बाद ही उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. यूपी पुलिस ने बताया कि पीड़िता को जलाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों में से 2 ने पिछले साल पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था. तब उनमें से एक को गिरफ्तार किया गया था, वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

ममता बनर्जी के बयान पर यूपी भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

लखनऊ। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) द्वारा उत्तर ...