जेएनयू के छात्र आज फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने के खिलाफ फिर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र जेएनयू परिसर से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बुद्ध विहार स्लोप के पास से ही बैरिकेडिंग लगा दी है। इसके साथ ही सारे गेट भी बंद कर दिए गए हैं। जेएनयू प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाए जाने को लेकर छात्र एक माह से प्रदर्शनरत हैं। छात्रों के लागातर प्रदर्शन के देखते हुए प्रशानस द्वारा फीस में 50 प्रतिशत की कमी भी की गई थी, लेकिन छात्रों की मांग है कि फीस बढ़ोतरी के फैसले को पूरी तरह से वापस लिया जाना चाहिए।
इससे पहले छात्रों शुल्क वृद्धि के विरोध में परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला कर चुके हैं। बीते सप्ताह जेएनयू के विभिन्न स्कूल और केंद्रों के छात्र प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें बृहस्पतिवार को भी सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।
बता दें कि होस्टल फीस बढ़ोतरी का मसला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति को जेएनयू (JNU) में दूसरी बार संशोधित की गई शुल्क संरचना को अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ तुलना करने का निर्देश दिया है। कमेटी के सदस्यों को विभिन्न विश्वविद्यालयों की शुल्क संरचना का विश्लेषण करना है और जानकारी देनी है। उन्हे कोई समय सीमा नहीं दी गई है।