Breaking News

हाईब्रिड नेता पुस्तक का हुआ विमोचन 

लखनऊ। हर शहर का असर वहां के रहने वाले बाशिन्दे पर न पड़े ऐसा हो नहीं सकता। लखनउवा संसार में कहीं भी रहे, उसके मन में पर लखनऊ का ऐसा स्वैच्छिक कर्ज़ है,जो उतारे नहीं उतरता। सम्भवतः यही सुधीर मिश्र के साथ भी हुआ होगा। उनकी पुस्तक हाईब्रिड नेता को पढ़कर पता चलता है कि लेखक के मन में लखनऊ को लेकर जो एक आदर्शात्मक छवि बनी है, उसमें वो हल्का सा भी खोट बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, ये चाहे सरकारी हो या आवाम में।
हाईब्रिड नेता पुस्तक विमोचन के मौके पर लेखक व जाने माने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्र ने बताया कि पुस्तक के पहले संकलन में ट्रेंड हो ठेकेदार के जरिये कैसे बात राजनेताओं के आईआईएम के प्रशिक्षण से शुरू होते हुए अन्त तक एक ठेकेदार-मंत्री पर आकर रूकती है। ये सुधीर मिश्र की शैली कहें या उनका बेबाक अंदाज जिसका उल्लेख उनके एक अन्य व्यंग्य निबंध ए मुकरी और नेतागिरी की ठुमरी का ध्यान आता है।
यू टर्न को ही लीजियेगा इस संकलन के पढ़ने से पता चलता है कि कैसे बिना आंसू बहाए रोना भी एक कला हो गई है। कहीं नगर नगर निगम तो कहीं ग्राम पंचायत, विधान सभा हो या लोकसभा, कुछ नहीं तो कर्मचारी यूनियन और छात्रसंघों के चुनाव तो हैं ही। कुल मिलाकर नेतागिरी फुलटाइम जॉब है। उनके एक अन्य संकलन में जाति बंधन के जरिये समाज में गैर बिरादरी में विवाह को लेकर होने वाली दिक्कतों का मार्मिक जिक्र किया गया है तो वहीं चुनाव को दौरान जाति के वोटबैंक की राजनीति पर करारा प्रहार किया है।
उधार लेकर जियो में श्री मिश्र ने जहां भारतीय बैंको से हजारों करोड़ लेकर विदेश फुर्र होने का व्यंग्यात्मक चित्रण किया है तो दूसरी तरफ ग़रीब किसान हैं। जो बैंको के कुछ हज़ार के कर्ज से ही घबराकर आत्महत्या कर लेते है। सुधीर मिश्र के हाईब्रिड नेता के संग्रह में उनके संघर्ष दौरान अनुभव और खराब व्यवस्थाओं के बीच एक टकराहट का चित्रण 

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...