देश के कई शहरों में 13 दिसंबर को भी भारी बारिश (rain) की संभावना। वहीं दिल्ली (delhi)-एनसीआर में गुरुवार को जमकर हुई बरसात के बाद तापमान (temperature) में कमी आंकी गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। शाम से प्रारम्भ हुई बारिश देर रात तक चलती रही। दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद व नोएडा के कई इलाको में बारिश के साथ ओले भी पड़े।
भारी बारिश के बाद दिल्ली व नोएडा में तापमान बहुत ज्यादा नीचे आ गया है। जिससे मौसम बहुत ज्यादा सर्द हो गया है। बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बहुत ज्यादा नीचे आ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा।
13 दिसंबर को कई शहरों में मध्यम से भारी बारिश की आसार है। उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है। यहां ओलावृष्टि व बर्फबारी की चेतावनी है। हिमाचल के शिमला में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है . कुफरी नारकंडा में 12 दिसंबर को भी 2-3 इंच बरसात देखने को मिली थी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दक्षिण तामिलाडु, दक्षिण केरल में बारिश हो सकती है। तेलंगाना के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश की भी आसार है। पंजाब के अधिकतर हिस्सों में 13 दिसंबर हल्की से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी हरियाणा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आसार है ।