सस्ती कॉल व डाटा का दौर जल्द समाप्त होने वाला है। इसका अंदेशा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने करा दिया है। TRAI कॉल व डेटा (Call & Data) के लिए न्यूनतम शुल्क दर तय करने की उद्योग की मांग पर विचार कर सकता है। इससे दूरसंचार उद्योग की वहनीयता सुनिश्चित हो सकेगी। दूरसंचार नियामक पूर्व में न्यूनतम शुल्क दर या शुल्क दर की सीमा तय करने के लिए हस्तक्षेप से मना करता रहा है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के रुख में यह परिवर्तन भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के प्रमुख सुनील मित्तल द्वारा बुधवार को दूरसंचार सचिव से मुलाकात के बाद आया है। मित्तल ने दूरसंचार सचिव से डेटा के लिए न्यूनतम शुल्क या न्यूनतम दर तय करने की मांग की है।