चौरीचौरा -गोररवपुर। चौरीचौरा के नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के वार्ड न०6 मे अमित वर्मा के घर के पास हुए जलजमाव से लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। विगत कई वर्षों से लगातार अमित वर्मा व मोहल्ले कि जनता और आखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपाति निराला के द्वारा भी कई बार आवेदन पत्र दिए गये फिर भी कोई कार्यवाई नही हुई पत्रक देने के बावजुद भी जल जमाव की समस्या बनी हुई है । वही अमित वर्मा का कहना है कि हमारे घर के पिछे सरकारी पोखरी है। जिसमे नगर पंचायत के लोगो का जल निकाश का पानी इकठठा होता है एवं पोखरी मे कुढा करकट।भी जमा है। जिससे पोखरी का पानी सडको पर आ जाता है। जिससे आम जनता को बडी परेशानी होती है। सडको पर पानी भर जाने से वहा से गुजरने वाले व्यक्ति तथा छोटे बच्चे जलजमाव मे गिरकर चोटिल हो जाते है। गन्दगी के कारण वहा का माहोल दुषित हो गया है। जिससे बिमारियों ने पैर पसारना शुरु कर दिया है।
Tags Amit Verma Chauri chaura Gorarpur Mundera Bazar Nagar Panchayat
Check Also
सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...