Breaking News

जामिया हिंसा पर ये रहा भारतीय क्रिकेटर का रिएक्शन

 नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को जामिया नगर व जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) दोनों स्थान हिंसा की घटनाएं हुई थीं। इस घटना के बाद से ही विद्यार्थियों पर पुलिस की हिंसात्‍मक कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा रिएक्‍शन आ रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड शख़्सियतों की चुप्‍पी पर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब बॉलीवुड के एक निर्देशक ने इस सारे मुद्दे पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) व विराट कोहली (Virat Kohli) की चुप्‍पी पर सवाल उठा दिए हैं।


‘मुल्‍क’ व ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्‍में निर्देश‍ित कर चुके निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने बॉलीवुड सितारों को टारगेट करने व बाकी विधाओं के आइकन्‍स के इस मुद्दे पर चुप्‍पी पर निशाना साधा। दरअसल इस हिंसा के बाद से ही बॉलीवुड सितारों की चुप्‍पी के बाद कई लोग सोशल मीडिय पर इन सितारों को निशाना बन रहे थे। इसपर अनुभव सिन्‍हा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि फिल्‍मी सितारों को टारगेट करना बंद कीजिए। बाकी भी ‘आइकन्‍स’ हैं जो अक्‍सर ट्वीट्स ‘कॉपी-पेस्‍ट’ करते हैं, उनसे इस पर सवाल क्‍यों नहीं पूछा जाता।

इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘क्‍या कोई स्‍पोर्ट्स पर्सन की इस मुद्दे पर कोई राय है? कम से कम यही कह दें कि आप इस हिंसा का समर्थन करते हैं या ये कि आपके पास कोई राय ही नहीं है। ताकि हमें पता चले। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी क्‍या आप न्‍यूज देख रहे हैं। क्‍या आपके पास कुछ भी है कहने के लिए?’

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...