Breaking News

सोनाक्षी फिर गायेंगी गाना!

पाकिस्तानी पत्रकार-लेखिका सबा इम्तियाज की उपन्यास पर बन रही फिल्म नूर में सोनाक्षी सिन्हा एक जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं। अब खबर है कि फिल्म के टाइटल सॉन्ग को सोना अपनी आवाज देंगी।
सूत्रों ने बताया, सोनाक्षी की आवाज प्यारी है। इसलिए फिल्म मेकर्स ने सोचा है कि सोनाक्षा टाइटल ट्रैक गाएं। इस गाने को अमाल मलिक कंपोज करेंगे और जल्द ही गाने की रिकॉर्डिंग हो जाएगी। सोना ने इससे पहले अपनी फिल्म अकीरा में भी रज-रज के गाया था।
बता दें कि सोना ने भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा की इस फिल्म की शूटिंग बीते हफ्ते ही पूरी की है। शूटिंग बीते साल जुलाई से चल रही थी। फिल्म में नूर के जीवन में आनी वाली परेशानियों को दिखाया गया है। दोस्तों, परिवार के साथ उसके रिश्तों में कैसे उतार-चढ़ाव आते हैं यह आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म श्कराची यू आर किलिंग मीश् नॉवल पर बनी है।

About Samar Saleel

Check Also

सुपरस्टार की बेटी ने साझा किया अपना दर्द, माता-पिता के तलाक के बाद छोड़ दिया ऐशो-आराम

हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग उन मुश्किल परिस्थितियों ...