लखनऊ। परिवर्तन चैक पर एनआरसी और सीएए के खिलाफ वामपंथी दलों के प्रदर्शन ने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया है। लखनऊ में परिवर्तन चैक पर भारी संख्या में लोग नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन देखते ही देखते वहां जमकर पथराव होना शुरू हो गया।
वामपंथी दलों के साथ बड़ी संख्या में वकील भी मौजूद हैं। पथराव के बीच हजरतगंज की सारी दुकानें बंद करवा दी गईं हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पहले ही बंद कराया जा चुका है।
हिंसा में पुलिस के साथ कई पत्रकार भी फंस गए हैं। मीडिया की कई गाड़ियां भी फूंक दी गई हैं, जिनमें कुछ ओबी वैन भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। किसी तरह लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की जा रही है।
Tags CAA Left parties NRC एनआरसी वामपंथी दलों सीएए
Check Also
मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर
लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...