Breaking News

भूमि के बाद मुन्नाभाई तीन में काम करेंगे संजय

संजय दत्त ने कहा है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ के बाद ‘मुन्नाभाई तीन’ पर ध्यान केंद्रित करेंगे। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और 2003 में रिलीज हुई ‘‘ मुन्ना भाई एमबीबीएस’’ संजय के कॅरियर की एक अहम फिल्म साबित हुई जिसमें उन्होंने मुन्ना उर्फ मुरली प्रसाद का किरदार निभाया था। इसके बाद 2006 में इसका स्वीक्वल ‘‘लगे रहे मुन्ना भाई ’’ आई थी। गुरुवार शाम ‘‘भूमि’’ के ट्रेलर लांच के दौरान संजय से मुन्नाभाई तीन’’ के बारे में पूछे जाने पर विधु विनोद चोपडा ने कहा कि अभी इसकी कहानी पर काम चल रहा है। चोपड़ा ने कहा, ‘‘उनसे (अभिजात जोशी) से यह पूछो। वह अभी भी लिख रहा है। हम तीन वर्ष से यह लिख रहे हैं।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

खेसारी लाल यादव ने भाभी संग मनाई रंगों की होली, ‘ओपन द डोर भौजी…’ गाने पर झूमे फैंस, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी ...