Breaking News

मंगोलिया में अत्यधिक शराब के सेवन से 26 लोगाें की मौके पर हुई मौत

मंगोलिया के राजधानी उलान बतोर में दिसंबर की शुरुआत से अत्यधिक शराब के सेवन से अब तक 26 लोगाें की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शहर पुलिस के एक अधिकारी लखमा अम्मारुराम ने संवाददाताओं को बताया कि दिसंबर में नये साल की पार्टियों के कारण उलन बतोर में शराब के सेवन में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है और इसे ही इन मौतों का कारण माना जा रहा है।

मंगोलिया में दिसम्बर में कई सार्वजनिक और निजी संस्थान नये साल के स्वागत के लिए रेस्तरां, नाइट क्लब और बार में डिनर और शराब की पार्टियों का आयोजन करते हैं।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...