ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) शुरू होने में कुछ ही समय शेष रहा है। इस एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई और किया मोटर्स समेत कई कार कंपनियां मौजूद रहेंगी। भारत में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा एसयूवी कारों में दिलचस्पी दिखाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम उन टॉप एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।
हुंडई
ऑटो एक्सपो 2020 में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपनी दो एसयूवी – सेकंड जनरेशन क्रेटा (Second-Generation Creta) और ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Tucson Facelift) को शोकेस कर सकती है। ये दोनों कारें लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश की जा सकती हैं। इसमें बड़ा वर्टिकल टचस्क्रीन सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है। ट्यूसॉन फेसलिफ्ट की बात करें तो यह रेगुलर मॉडल वाले 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारी जा सकती हैं। इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके पेश किया जा सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स और नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है। डैशबोर्ड पर फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
रेनो इंडिया (Renault India) अपनी अपकमिंग सब 4-मीटर एसयूवी ‘एचबीसी’ को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। एक्सपो के दौरान इसका प्रोडक्शन मॉडल या फिर कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया जा सकता है। रेनो इंडिया के कार लाइनअप में इस अपकमिंग कार को ट्राइबर (Triber) और डस्टर (Duster) के बीच में पोजिशन किया जाएगा। यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रेनो ट्राइबर वाले 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है।
एमजी मोटर्स (MG Motors) हेक्टर का 6-सीटर वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में उतार सकती है। कंपनी इसमें रेगुलर हेक्टर वाले इंजन दे सकती है। हालांकि, इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसे टेस्टिंग के दौरान हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलावों के साथ देखा जा चुका है। उम्मीद है कि इसमें रेगुलर हेक्टर वाले फीचर्स मिलेंगे।