Breaking News

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले कर्ण शर्मा ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में किया ये

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कर्ण शर्मा इन दिनों रेलवे की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे हैं. कर्ण शर्मा ने भारतीय टीम में वर्ष 2014 में डेब्यू किया था. लेकिन वह अधिक समय तक टीम में अपनी स्थान नहीं कायम रख सकें. कर्ण शर्मा ने इंग्लैंड के विरूद्ध 7 सितंबर 2014 में पहला टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला था. इसके बाद 13 नंवबर को श्रीलंका के विरूद्ध वनडे में अपना डेब्यू किया. जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध एडिलेड में उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका मिला. तीनों फॉर्मेट में खेलने के बावजूद वह टीम में लंबे समय तक नहीं रह सके. उन्होंने अपने करियर के दौरान एक टेस्ट, दो वनडे व एक टी-20 मुकाबला खेला है. आईपीएल में कर्ण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं.

पिछले सीजन की बात करें तो कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने कर्ण शर्मा को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद के विरूद्ध खेले गए उस मैच में कर्ण शर्मा ने एक विकेट लिया था. कर्ण शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं. हालांकि, कर्ण शर्मा के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी उन्हें अगले वर्ष आईपीएल 2020 में अधिक से अधिक मैच खिलाना चाहेंगे. रेलवे ने कैप्टन कर्ण शर्मा के शतक से रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मुंबई के विरूद्ध 10 विकेट से जीत हासिल की.

मुंबई की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट पर 64 रन गंवाकर जूझ रही थी व 41 बार की चैंपियन 88 रन से पिछड़ रही थी. कर्ण शर्मा की 112 रन की नाबाद पारी व अरिधंम घोष की 72 रन की पारी से रेलवे की टीम 250 रन का आंकड़ा पार करने में पास रही, जबकि एक समय वह पांच विकेट पर 43 रन बनाकर जूझ रही थी. तेज गेंदबाज टी प्रदीप के छह विकेट की बदौलत रेलवे ने मुंबई को पहली पारी में महज 114 रन पर समेट दिया था.

About News Room lko

Check Also

चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, लक्ष्य सेन को मिली हार

भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को डेनमार्क के किम ...