Breaking News

इतिहास विभिन्न आयामों को किया उजागर

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2017’ के तीसरे दिन आज श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के कोने-कोने से पधारे बाल इतिहासकारों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास व नागरिक शास्त्र के नये-नये तथ्यों को उजागर किया, साथ ही मित्रता, सौहार्द व आपसी भाईचारा का संदेश भी प्रवाहित किया। ‘रिफलेक्शन-2017’ के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने आज लीग आॅफ नेशन्स (ग्रुप डिस्कशन), प्लैटो पाॅन्डरिंग्स (भाषण), इंडीवर (प्रोजेक्ट आफ कम्युनिटी सर्विस) एवं आस्ट्रा ग्रेस (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिताओं से आदिम सभ्यता से लेकर वर्तमान युग तक की मानव सभ्यता के निरन्तर विकास की कहानी का ऐसा अभूतपूर्व चित्रण पेश किया कि दर्शकों ने दाँतो तले उंगली दबा ली। इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव ने भावी पीढ़ी को विश्व एकता व विश्व शान्ति की राह दिखाकर अपनी सार्थकता सिद्ध कर दी है।

इससे पहले आज तीसरे दिन का शुभारम्भ ‘परपज आॅफ टुडेज एजुकेशन’ विषय पर सारगर्भित परिचर्चा से हुआ, जिसके माध्यम से देश-विदेश से पधारे छात्रों ने भरपूर प्रेरणा ग्रहण की। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए जिससे प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। उन्होंने कहा कि विश्व बन्धुत्व की भावना के विकास द्वारा वसुधा कुटुम्ब का स्वप्न साकार करने में सहायता मिलेगी।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव बड़ी ही सफलतापूर्वक अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। ‘रिफलेक्शन-2017’ का समापन कल 22 अगस्त, मंगलवार को अपरान्हः 2.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में ‘पुरस्कार वितरण समारोह’ के साथ होगा, जिसमें देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल, सार्टिफिकेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले, प्रातःकालीन सत्र में इण्टरनेशनल हिस्ट्री ओलम्पियाड का फाइनल राउण्ड (क्विज) आयोजित किया जायेगा।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ...