Breaking News

राज्यपाल का दीपोत्सव सन्देश

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल प्रदेश के सभी लोगों को दीपोत्सव की बधाई व शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि दीपावली आस्था एवं विश्वास के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश लेकर आती है।

इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिये कि हम एकता,अखण्डता एवं भाईचारे की भावना से कार्य करते हुए अपने प्रदेश एवं देश को स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने हेतु पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करेंगे। जब हम बड़ी सोच लेकर आगे बढ़ेंगे तभी परिवार, समाज व देश आगे बढ़ेगा।

परिवार के बड़े लोगों को चाहिए कि वे बच्चों के अन्दर छिपी सुषुप्त शक्तियों को बाहर लाने के लिए उन्हें हर समय प्रेरित करते रहें, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों ने राज्यपाल से भेंट कर दीपावली की बधाइयां दी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में उपहार एवं मिष्ठान वितरित कर उन्हें बधाई दी तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...