दक्षिणी अफगानिस्तान में आज एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार को पुलिस मुख्यालय के समीप विस्फोट से उड़ा दिया जिससे पांच नागरिकों की मौत हो गई और बच्चों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में घोषणा की थी कि वह युद्धग्रस्त देश में अनिश्चितकाल के लिए अमेरिकी सैनिक भेजने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके बाद यह आतंकवादियों का पहला बड़ा हमला है।
हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर झवाक ने कहा, ‘‘लश्कर गाह में मुख्य पुलिस मुख्यालय के समीप पार्किंग क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार से धमाका किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें मिली शुरूआती सूचना के अनुसार पांच नागरिक मारे गए और 25 घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।’’ झवाक ने कहा कि विस्फोट के समय कार पार्किंग लोगों से भरी हुई थी जो पुलिस मुख्यालय में जाने के लिए कतार में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि मदरसे या इस्लामिक धार्मिक स्कूल के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली नजदीक की एक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट के समय बच्चे वहां पढ़ रहे थे।