Breaking News

हिंदुस्तान से बदला लेने के लिए आस्ट्रेलिया के कैप्टन से नहीं हो रहा इंतज़ार, कहा ये…

लगातार पांच टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरे आस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन ने बोला है कि वह इस वर्ष ‘शानदार’ शृंखला में हिंदुस्तान की मेजबानी करने के लिए  इंतजार नहीं कर सकते लेकिन निश्चित तौर पर बदला लेने की बात उनके दिमाग में नहीं है आस्ट्रेलिया ने 2018-19 सत्र में घरेलू सरजमीं पर पहली बार हिंदुस्तान के विरूद्ध टेस्ट शृंखला गंवाई थी लेकिन तब गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण टीम के महान बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ  डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लगा था

तब से आस्ट्रेलिया ने लंबा सफर तय किया है टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि तेज गेंदबाज भी बेहतर कर रहे हैं  स्मिथ-वार्नर की जोड़ी की भी टीम में वापसी हो चुकी है आस्ट्रेलिया ने हाल में संपन्न घरेलू सत्र में पाक को दोनों टेस्ट में चार दिन के भीतर हराया जबकि न्यूजीलैंड का भी 3-0 से क्लीनस्वीप किया पेन ने कहा, ‘‘बांग्लादेश दौरे पर अगर हम अच्छा खेल पाये  कुछ जीत दर्ज कर पाए तो इसके बाद हमें आस्ट्रेलिया में हिंदुस्तान के विरूद्ध खेलना है  यह खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए शानदार शृंखला होगी ‘ उन्होंने कहा, ‘‘उस शृंखला के बारे में नहीं सोचना कठिन है  क्रिकेट आस्ट्रेलिया में कुछ लोग हैं जो पहले ही उस शृंखला को लेकर बेताब हैं लेकिन खिलाड़ियों के लिए अगला लक्ष्य बांग्लादेश है  हम उसे हल्के में नहीं ले सकते ‘ पिछले सत्र में हिंदुस्तान के विरूद्ध आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के जूझने का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि तब उसकी ओर से 79 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सिडनी में अंतिम टेस्ट में खेली थी जबकि इस सत्र में वार्नर तिहरा शतक  मार्नस लाबुशेन दोहरा शतक जड़ चुके हैं इसके अतिरिक्त प्रत्येक मैच में कम से कम एक पर्सनल शतक जड़ा गया

पेन ने बोला कि उनकी नजरें बदला लेने पर नहीं है बल्कि इससे कुछ बड़ा दांव पर लगा हुआ है उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं इसे बदले के तौर पर नहीं देख रहा निश्चित तौर पर पिछले वर्ष यहां वे जिस टीम के विरूद्ध खेले थे हमारी टीम उससे अलग है यहां कुछ अधिक दांव पर लगा हुआ है- दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे हुए हैं ‘ पेन ने कहा, ‘‘दोनों टीमों, आस्ट्रेलिया  हिंदुस्तान की नजरें फाइनल पर हैं इसलिए प्रत्येक अंक जरूरी है

अगर हम पिछले 12 महीने के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर संसार की शीर्ष दो या तीन टीमों में स्थान बना पाएंगे यह शानदार शृंखला होगी ‘ पेन ने स्वीकार किया कि हिंदुस्तान अब वह टीम नहीं है जो अपने स्पिनरों पर बहुत ज्यादा अधिक निर्भर है  टीम के पास अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी  इशांत शर्मा जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...