Breaking News

इन 35 लोगों की दया याचिका को ख़ारिज कर फांसी की सजा पर राष्ट्रपति ने लगाईं मुहर, पढ़े पूरी खबर

 निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape) केस के चारों दोषियों के डेथ वारंट पर न्यायालय में साइन हो चुके हैं पवन जल्लाद (Pawan Jallad) को बुलाने के लिए भी चिठ्ठी लिखी जा चुकी है तिहाड़ कारागार (Tihar Jail) प्रशासन फांसी का ट्रायल करने जा रहा है लेकिन इस बीच देश की भिन्न-भिन्न जेलों में बंद 35 ऐसे  भी क्रिमिनल हैं जिनकी दया याचिकाओं (Mercy petition) को राष्ट्रपति (President of India) खारिज कर चुके हैं फांसी पर राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है खास बात यह है कि 35 लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं

निठारी काण्ड का दोषी सुरेंद्र कोहली भी है कतार में

चार स्त्रियों  31 पुरुषों की फेहरिस्त में एक नाम निठारी काण्ड के दोषी सुरेंद्र कोली का भी है साल 2014 में कोली की दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं कोली को मेरठ की कारागार में फांसी देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी लेकिन ऐन वक्त पर कोली की फांसी पर रोक लग गई  वो फांसी के फंदे से बच गया

कसाब, अफज़ल  मेमन को हुई थी आखिरी फांसी

अगर पिछली हुई तीन फांसी की बात करें तो वो आतंकी अजमल कसाब, अफजल गुरु  याकूब मेमन को दी गईं थी ये तीनों फांसी साल 2012, 2013  2015 में दी गईं थी अफजल  कसाब संसद हमले से जुड़े थे तो मेमन मुंबई ब्लॉस्ट में शामिल था इन तीन फांसी के चार वर्ष बाद ये पहला मौका है जब निर्भया केस के दोषियों को फांसी दिए जाने की तैयारी चल रही है

ये हैं वो चार महिलाएं, जिन्हें दी जानी है फांसीहरियाणा की रहने वाली सोनिया, उत्तर प्रदेश की शबनम  महाराष्ट्र की रेणुका-सीमा इन चार स्त्रियों की फांसी पर भी हिंदुस्तान के राष्ट्रपति अपनी मुहर लगा चुके हैं सोनिया  शबनम अपने-अपने परिवार के सभी सदस्यों की मर्डर करने की दोषी ठहराई गई हैं सोनिया के पिता हिसार के विधायक थे सोनिया का पति संजीव तो शबनम का प्रेमी सलीम भी कारागार में फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहा है वहीं रेणुका  सीमा बच्चों को अगवा कर उनसे भीख मंगवाने  बाद में कार्य के लायक न रहने पर उनकी मर्डर की दोषी ठहराई गई हैं

अब निर्भया गैंगरेप के चार दोषी भी हो गए शामिल

हालांकि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को बहुत ज्यादा समय पहले ही सज़ा-ए-मौत सुनाई जा चुकी थी लेकिन फांसी का दिन  वक्त तय नहीं हो पा रहा था अब चारों दोषियों के डेथ वारंट पर साइन हो चुके हैं फांसी का दिन  वक्त भी तय हो चुका है इसी के साथ 35 दूसरे लोगों के साथ निर्भया के आरोपियों का नाम भी जुड़ गया है

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...