Breaking News

5 लाख किसानों के खाते में पहुंची पीएम किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त

राजस्थान के 5.94 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त की राशि मिली है सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के किसानों को पीएम किसान योजना की चौथी किस्त की राशि जारी हो चुकी है इसके तहत 5 लाख 94 हजार 694 किसानों को 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपये का भुगतान उनके खातों में किया गया आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नए वर्ष में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का दूसरा चरण प्रारम्भ कर दिया है इस स्कीम में देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 2000 रुपये भेजे हैं  केंद्र सरकार की ओर से प्रारम्भ की गई ये किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है  सरकार की प्रयास है कि हर वास्तविक किसान को इसका फायदा मिले ताकि खेती-किसानी में संकट का दौर समाप्त हो जाए

उन्होंने बताया कि इस योजना की पहली किस्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किस्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किस्त में 36.34 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की राशि उनके खातों में जमा हो चुकी है

सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने बताया कि अब तक प्रदेश के किसानों को योजना की चार किश्तों के रूप में कुल 3073.14 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है

उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त के बाद केन्द्र सरकार खुद के स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रही है बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किस्त जारी नहीं हो रही है

अगर आपके खाते में नहीं आए पैसे तो यहां करें शिकायत

सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल  कृषि ऑफिसर से सम्पर्क करना होगा  उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी अगर आपकी बातें ये लोग नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं आपको बता दें कि सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...