Breaking News

बस दुर्घटना में 11 छात्राओं की मौत

ईरान में आज एक बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक को छोड़कर अन्य 11 स्कूली छात्राएं थीं जो एक खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिणी शिराज के एक शहर जा रही थीं। आईआरएनए समाचार एजेंसी ने दराब के आपातकालीन सेवा प्रमुख सईद एजराई के बयान के हवाले से बताया कि दराब के पास बस सुबह चार बजे पलट गई थी।
स्कूली छात्राओं के अलावा मृतकों में बस का चालक भी शामिल है। यहां के एक टीवी के मुताबिक दुर्घटना में 30 अन्य लोग घायल हो गए और उनमें से 13 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ईरान में सड़कों की हालत अच्छी होने के बावजूद यहां यातायात सुरक्षा के आंकड़े का‍फी खराब हैं। लापरवाह चालकों के कारण होने वाली घटनाओं में हर साल हजारों लोग मारे जाते हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...