श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे और प्रदर्शन खराब होते ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। मलिंगा ने चैथे मैच में विराट कोहली के रूप में 300वां वनडे विकेट लिया। भारत ने यह मैच 168 रन से जीतकर श्रृंखला में 4-0 की बढत बना ली। मलिंगा ने कहा, ‘‘मैं पैर की चोट के कारण 19 महीने बाद खेल रहा हूं। जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा नहीं खेल सका। मुझे देखना होगा कि इस श्रृंखला के बाद क्या स्थिति है। यदि मैं टीम के लिये मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरूरत नहीं है। देखना है कि उन 19 महीने की भरपाई करके फिर पुराना फार्म हासिल कर पाता हूं या नहीं।’’
Tags Colombo fast bowler Lasith Malinga India international cricket Sri Lanka Zimbabwe
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...